#Palwal #Haryana #Police #Attacked #ArmsSmugglers<br />Palwal में Arms Smugglers को काबू करने के प्रयास में Police कर्मियों की जान पर बन गई। पुलिस ने उनकी Car को रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाते हुए आरोपी फरार हो गए। इसमें जहां एक पुलिस कर्मी को चोटें आई और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने एक नामजद सहित दो आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।<br />